जहानाबाद, फरवरी 10 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के करपी डीह स्थित प्राचीन जगदम्बा मंदिर में बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार से ही दो दिवसीय पूजा, रामायण पाठ एवं अन्य सनातन अनुष्ठान का दौर चल रहा है। वहीं सोमवार को पूजा समिति के सदस्यों एवं काफी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु प्राण प्रतिष्ठा को आए बजरंगबली की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया। उस दौरान बजरंगबली की जय एवं जय श्री राम के खूब नारे लगे। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे पूजन पाठ एवं मंत्रोच्चार से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है। नगर भ्रमण के पश्चात प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उपस्थित साधु संतों के द्वारा पूरे विधि विधान से बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सदस्य अखिलेश शर्मा ने बताया कि स्थानीय भक्तों की काफी दिनों से लालसा थी कि माता जगदम्बा ...