मऊ, मई 28 -- मऊ। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को जनपद भर में विधि-विधान से बजरंगबली की पूजा कर उत्सव मनाया गया। इस दौरान पूरे जनपद में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया। वहीं हनुमान मंदिरों और जगह-जगह, चौराहों, गली, मोहल्लों में भक्तों ने बजरगंबली का चित्र लगाकर भक्तों की सेवा की। गर्मी को देखते हुए लोगों को ठंडे पानी, हलवा, सब्जी-पूड़ी आदि प्रसाद स्वरूप ग्रहण कराया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर हनुमान जी से बल, बुद्ध और विवेक प्रदान करने की कामना की। हनुमानजी को भगवान श्रीराम का प्रबल भक्त कहा गया है। ऐसी मान्यता है कि जेठ माह के प्रत्येक मंगलवार को हनुमानजी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं। भक्तों के सभी मनोरथ बजरंग बली पूर्ण करते हैं। इसी मान्यता के अनुरूप जेठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को नगर के श्री...