मऊ, अगस्त 11 -- मऊ। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर कालोनी में सफाई के अभाव में जगह-जगह नालियां जाम पड़ी हैं। वहीं पटिया टूटने से मोहल्ले के लोगों की समस्या और बढ़ गई है। नाली का पानी जमा होने से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मोहल्ले में साफ-सफाई के अभाव में चहुंओर घास-फूस का अंबार लगा है। मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या समाधान की मांग की है। नगर के मोहल्ला हनुमान नगर के लोगों ने मोहल्ले में व्याप्त समस्याओं को लेकर नाराजगी जताई। बातचीत करते-करते लोग आक्रोशित भी हो जा रहे थे। लोगों को इस बात का मलाल है कि वर्षों से मोहल्ले में रहकर शहर की सुविधा क्या होती है? वह जान ही नहीं पाए। मोहल्लेवासियों ने बताया कि मोहल्ले में जल निकासी के लिए उचित इंतजाम नहीं हो पा...