प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 24 -- गुरुवार भोर में हुई हल्की सी बारिश ने गांव एवं बाजार की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। गांव से लेकर बाजार तक जगह-जगह रास्ते और सड़क पर हुए जलभराव से जनजीवन प्रभावित देखा गया। अचानक हुई बारिश ने जिम्मेदारों के सामने चली आ रही जलभराव की पुरानी समस्या को पुनः जीवंत कर दिखाया है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या जिम्मेदार लोगों द्वारा समय में होने वाली जलनिकासी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नालियों की सफाई अथवा क्षतिग्रस्त नालियों का जीर्णोद्धार करवाते हैं या फिर समस्या पूर्ववत ही रखते हैं। इलाके की प्रमुख बाजारों सांगीपुर, अठेहा, उदयपुर, रेहुआ लालगंज, मंगापुर कुंभीआइमा, दीवानगंज के साथ गांवों में भी नालियां पहले से ही बजबजा रही हैं। जिसका नतीजा रहा कि गुरुवार को सुबह तेज हवा के साथ हुई हल्की बरसात ने गांव से ल...