संतकबीरनगर, जनवरी 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड हैंसर बाजार के राम जानकी मार्ग के दक्षिण तरफ स्थित ग्राम पंचायत राजनौली के बीच में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने से आने-जाने वाले सभी मार्गों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव के मुख्य मार्ग पर जलजमाव होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव के अधिकांश लोग इसी रास्ते को गांव से बाहर आने-जाने के लिए प्रयोग करते हैं। परंतु सड़क पर गड्ढा और ऊपर से जलजमाव लोगों की मुसीबतें बढ़ाने का काम कर रहा है। गंदे पानी से अक्सर लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं।राम जानकी मार्ग पर सड़क के दक्षिण तरफ बसा यह ग्राम सभा काफी प्रसिद्ध है। गांव में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। इसके कारण अधिका...