मऊ, अप्रैल 19 -- मऊ, संवाददाता। खरमास के बाद अब एक बार फिर 14 अप्रैल से शादी विवाह का दौर शुरू हो गया, आधे अप्रैल से शुरू होकर शहनाई की गूंज जून माह तक सुनाई देगी। ऐसे में बाजार में खरीदारी लौट आई है। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में ज्वेलरी, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक्स से लेकर दो पहिया एवं ऑटो सेक्टर की दुकानों पर लोग खरीदारी करते हुए दिख रहें हैं। सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा के बाद भी लोग आभूषणों की खरीद कर रहे हैं। हालांकि लोग हल्के वजन के आभूषणों को तरजीह दे रहे हैं। शहर के घास बाजार, सहादतपुरा, भीटी, सिंधी कॉलोनी, आजमगढ़ मोड़, सदर चौक, बलिया मोड़, पुरानी तहसील, गाजीपुर तिराहा पर ज्वेलरी से लेकर कपड़ों की दुकानों पर चहल पहल तस्दीक कर रही है कि लोगों ने शादी-विवाह की खरीदारी शुरू कर दी है। इस समय सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछा...