समस्तीपुर, फरवरी 3 -- समस्तीपुर। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को लेकर भाजपा ने ऐतिहासिक बताया है। जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तरी जिला की अध्यक्ष नीलम सहनी एवं दक्षिणी जिला अध्यक्ष शशिधर झा ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पदमश्री मधुबनी पेंटिंग के कलाकार दुलारी देवी द्वारा भेंट की गई पारंपरिक मधुबनी पेंटिंग से सुसज्जित साड़ी पहनकर ऐतिहासिक बजट पेश कर बिहार का मान बढ़ाया है। रोसड़ा के विधायक बीरेंद्र कुमार ने कहा कि मखान बोर्ड की स्थापना से बिहार के बुनियादी ढांचे का विकास होगा। पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता प्रो. शील कुमार राय ने भी संबोधित किया। प्रेस वार्ता में वरीय जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, प्रदेश नेत्री विमला सिंह, प्रदेश नेता पुरुषोत्तम कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, दीपक ...