पीलीभीत, जनवरी 30 -- फरवरी में आम बजट प्रस्तावित है। ऐसे में उम्मीदों का उफान अपनी लय में है। कहा जा रहा है कि इस बार सरकार खाद्य रसद समेत उत्पादों मे राहत की बौछार जरूर देगी। साथ ही इनकम टैक्स के स्लैब में भी हर बार की अपेक्षा इस बार फायदा मिलने की उम्मीद की जा रही है। खेल जगत से लेकर व्यापार और कारोबारियों से लेकर चार्टड एकाउंटेंट तक सब कयास लगा रहे हैं कि आम बजट जनता को राहत देगा। यही नहीं अर्थव्यवस्था को लेकर मजबूत निर्णयों के साथ ही इस बार आम जनता के हितों पर पूरा फोकस रहेगा। आम बजट के साथ रेल बजट से भी उम्मीद है कि सफर में राहत को लेकर और संसाधनों में बढोत्तरी को लेक काम किया गया होगा। महिलाओं का भी साफ तौर पर कहना है कि घर के रोजमर्रा के संसाधनों व चीजों के दामों में कमी की जाए। जिससे मध्यम वर्गीय घरों में बजट से राहत मिले। 00 दैनि...