गंगापार, फरवरी 1 -- केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए किसानों ने निराशा व्यक्त करते हुए इसे किसान व नौजवान विरोधी तथा उच्च व मध्यम वर्ग का हितैषी बजट बताया। मांडा के बरहा कला गाँव निवासी किसान बाबूजी ने केंद्रीय बजट को निराशा जनक बताया। कहा कि इस बजट में किसानों की पूरी तरह उपेक्षा की गई है। बजट केवल उच्च व मध्यम वर्ग के हित को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। क्षेत्र के बरहा कला ग्राम पंचायत के किसान राम मिलन ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गरीब किसानों को इंकम टैक्स में छूट का क्या लाभ होगा। पीएम सम्मान निधि की न तो किश्त बढ़ी और न ही किश्त की वार्षिक संख्या। खाद, बीज, सिंचाई पर भी बजट में कुछ नहीं है। यह बजट केवल उच्च व मध्यम वर्ग के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...