नई दिल्ली, फरवरी 13 -- नई दिल्ली, (वि.सं.)। संसद के बजट सत्र का पहला चरण गुरुवार को संपन्न हो गया। दोनों सदनों की बैठक 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई। बजट सत्र चार अप्रैल तक चलना निर्धारित है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को राज्यसभा में आम बजट 2025-26 पर चर्चा का जवाव दिया और इसी के साथ संसद में बजट पारित करने का पहला चरण पूरा हो गया। उनके जवाब के बाद उपसभापति हरिवंश ने उच्च सदन को 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। लोकसभा की बैठक दिन में पहले ही 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। बजट पारित होने के अगले चरण में विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर संसद की स्थायी समितियां विचार करेंगी। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...