नई दिल्ली, जनवरी 31 -- जींस टीशर्ट पहनना पसंद है लेकिन हर बार एक जैसे लुक से बोर हो चुकी हैं, तो दीपिका पादुकोण के इस लुक को ट्राई करें। बीती शाम पपराजी के कैमरे में स्पॉट हुईं दीपिका ने एफर्टलेस कंफर्टेबल लुक कैरी किया था। जिसे देखकर गर्ल्स जरूर स्टाइल टिप्स ले सकती हैं। सिंपल सी व्हाइट टीशर्ट और वाश्ड डेनिम जींस में भी दीपिका का ग्लैमर कम नहीं हो रहा था। तो अगर आप भी सिंपल लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो दीपिका के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।व्हाइट लैस डिटेलिंग टीशर्ट में दीपिका सिटी में पपराजी के कैमरे में कैद दीपिका पादुकोण ने व्हाइट टीशर्ट को वियर किया। जिसकी डिजाइन इसे स्पेशल बना रही थी। क्लोज्ड राउंड नेक और हाफ स्लीव के साथ टीशर्ट की हेमलाइन पर लैस को एस्मेट्रिक डिजाइन में स्टिच किया गया है। दीपिका का ये लुक स्टाइलिश गर्ल्स के ब...