कोडरमा, फरवरी 23 -- कोडरमा, संवाददाता । जिला भाजपा की केंद्रीय बजट 2024-25 को लेकर व्यापारी, अधिवक्ता, सीए, डॉक्टर, शिक्षक और बुद्धिजीवी वर्ग के संग आयोजित संगोष्ठी झुमरी तिलैया में शुक्रवार देर शाम संपन्न हो गई। बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्रीय बजट गरीब, युवा, किसान और महिला पर विशेष ध्यान केंद्रित कर बनाया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड की राशि तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख किया गया है, जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि दलहन की खेती पर विशेष ज़ोर देने की व्यवस्था को प्रोत्साहन दिया गया है। चमड़े आधारित उद्योग को बढ़ावा,खिलौना बनाने के लिए उद्योगपतियों को प्रोत्साहित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में सीट बढ़ाने के लिए नए कॉलेज खोलने पर जोर है। 12 लाख...