संभल, जनवरी 29 -- मानव विकास जनसेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को तुर्तीपुरा इल्हा स्थित कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें संभल गजरौला रेलवे विस्तारीकरण की पुरानी मांग को लेकर चर्चा की गई। डॉ. नाजिम ने कहा कि संभल की मुख्य मांग संभल गजरौला रेलवे विस्तारीकरण की है। उन्होंने इस बार आस है कि बजट में संभल की दशकों पुरानी मांग पूरी होगी। इस दौरा मास्टर सफदर अल्वी, रविराज चाहल, मोहसिन अली, शान मोहम्मद, मोहम्मद उमर, कैलाश, गजराम सिंह, महावीर सिंह, मोहम्मद हुसैन, बन्ने मियां, जावेद हैदर, भूरा अल्वी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...