नई दिल्ली, जनवरी 31 -- budget 2026: केंद्र सरकार फरवरी 2026 में अपना अगला आम बजट पेश करने जा रही है और देशभर के युवाओं की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि इस बार शिक्षा और रोजगार को लेकर क्या बड़े और ठोस ऐलान सामने आएंगे। बीते कुछ वर्षों में सरकार ने बार बार यह संकेत दिया है कि भारत की असली ताकत उसका युवा वर्ग है और अगर उसे सही शिक्षा, हुनर और रोजगार के मौके मिलें, तो देश की आर्थिक रफ्तार कई गुना तेज हो सकती है। ऐसे में जब बजट 2026 को लेकर अटकलें तेज हैं, तो यह समझना बेहद जरूरी हो जाता है कि सरकार ने पिछले साल यानी बजट 2025 में युवाओं के लिए क्या किया था। बजट 2025 को कई जानकारों ने "युवा केंद्रित बजट" कहा, क्योंकि इसमें गांव, MSME, स्टार्टअप, पारंपरिक उद्योग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नई तकनीक तक को एक ही धागे में पिरोने की कोशिश दिखी थी।...