बांका, मार्च 4 -- बजट में रखा गया है सभी वर्गो का ध्यान धोरैया(बांका)संवाद सूत्र सरकार द्वारा सोमवार को पेश किये गए बजट को लेकर धोरैया क़े पूर्व विधायक मनीष कुमार ने कहा की बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। सरकार द्वारा 3.17 लाख करोड़ क़े जारी बजट में बिहार क़े स्वर्णिम भविष्य को सुनिश्चित करने की दिशा में लम्बी छलांग साबित होगी।जारी बजट में सर्वाधिक शिक्षा पर 60 हजार करोड़ से भी ज्यादा खर्च करने को लेकर जारी किये गए बजट पर सरकार की दूरदर्शिता को दर्शाता है।वही बजट में युवाओ को रोजगार देने की कार्ययोजनाओं क़े साथ साथ स्वास्थ्य क़े क्षेत्र में भी अभूतपूर्व घोषणाए हुई है।सड़क सहित सिचाई योजना क़े साथ बांका सहित सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज सहित अस्पताल की घोषणा से बिहार विकास की नई उचाई को अवश्य छुएगा। वही उन्होंने जारी बजट को काफी महत्वपूर्ण बता...