गढ़वा, फरवरी 2 -- :बॉक्स::बच्चों के काम आनेवाली नैपकिन, डिब्बाबंद दूध, ड्राई फ्रूट्स और पैकेट बंद खाद्यान्न को महंगा करना गलत है। ब्रांडेड कपड़े और लग्जरी चीजों को महंगा करते लेकिन जीवनरक्षक दवाइयों और खाद्यान्न को सस्ता करना चाहिए। बजट में महंगाई पर नियंत्रण का प्रयास नहीं किया है। महंगाई के कारण लोगों का बजट बिगड़ जाता है। सुधा देवी, गृहिणी। ::बॉक्स::बजट में आयकर में राहत की खबर खूब सुनी जा रही है लेकिन आय बढ़ाने के संसाधन सिमटते जा रहे हैं। महंगाई पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम की कमी दिखी। महंगाई का सबसे अधिक असर महिलाओं पर दिखता है। उन्हें घर चलाना पड़ता है। महंगाई के कारण घरेलू बजट में कटौती करना पड़ता है। सुषमा सोनी, गृहिणी ::बॉक्स::आम बजट में महिलाओ के लिए अलग से कुछ नहीं हैं। घरेलू बजट में कुछ राहत मिलने की आशा थी। महंगाई के कारण घरे...