प्रयागराज, मार्च 4 -- जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में प्रो. महेश चंद मेमोरियल संगोष्ठी आयोजित की गई। विषय करेंट यूनियन बजट एंड रीजनल डेवलपमेंट ऑफ इंडिया था। मुख्य वक्ता पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने भारत के क्षेत्रीय विकास को वैश्विक परिदृश्य के साथ जोड़ते हुए बजट के पश्चात वैश्विक घटनाक्रम में हो रहे तेजी से परिवर्तनों के प्रभाव की व्याख्या की। प्रो. जगदीश नारायण ने अर्थशास्त्री प्रोफेसर महेश चंद की उपलब्धियों के बारे में बताया। प्रो. अंकिता गुप्ता ने कहा कि बजट में नारी सशक्तीकरण, युवा रोजगार, कृषि पर बल दिया गया है। सिंपोजियम में वसुधा आर्थिक शोध संस्थान की अंतरराष्ट्रीय रिसर्च जर्नल का विमोचन किया गया। इस अवसर पर डॉ. रीना यादव, डॉ. आयुषी अग्रवाल, डॉ. दर्शन कुमार झा, डॉ अर्पिता घोष आदि की उपस्थिति...