लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता अनुपूरक बजट से कर्मचारी निराश हैं। बजट में औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य, महिला कल्याण से संबंधित बजट की व्यवस्था की गई, लेकिन कर्मचारियों को इस बजट में कुछ नहीं मिलने और कर्मचारियों की मांगों की सुध नहीं लेने से संगठन ने नाराजगी जाहिर की है। यह बातें बुधवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने कहीं। उन्होंने कहा कि विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संघर्ष से सरकार ने आउटसोर्स सेवा निगम का गठन तो कर दिया है, लेकिन अभी तक आउटसोर्स कर्मियों को न्यूनतम मानदेय का लाभ नहीं मिल रहा है। इस संबंध में परिषद ने सीएम को ईमेल भेजकर अनुपूरक बजट पर कर्मचारियों से संबंधित मांगों पर विचार करने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...