रामपुर, जनवरी 30 -- 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। जिसको लेकर रामपुर के लोग वित्त मंत्री की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। ऐसे में किसान हो या फिर आम लोग हर कोई बजट से उम्मीद लगाए हुए है। किसानों ने कहा कि केंद्रीय बजट में किसानों के हित की बात होनी चाहिए। किसानों का केसीसी लोन माफ किया जाए। साथ ही खाद की कीमत में कमी के साथ-साथ किसानों को सब्सिडी दी जाए ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरे और खेती बाड़ी करना आसान हो सके। किसानों ने बजट से उम्मीद लगाते हुए कहा कि महंगाई जैसे मुद्दे को भी बजट में देखना चाहिए और साथ ही किसानों के लिए बजट में राहत हो। बजट में मांग करते हुए किसानों ने कहा कर्ज माफी, महंगाई पर लगाम लगनी चाहिए। बजट ऐसा हो जिससे कि देश की जनता को राहत मिले वहीं विपक्ष को भी बोलने का मौका ना मि...