मुरादाबाद, फरवरी 2 -- स्वदेशी जागरण मंच ने रविवार को बजट पर चर्चा का आयोजन किया। विशेषज्ञों ने बजट पर विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने अपने विचार साझा करते हुए इस बार के बजट को बेहतर बताया। मुख्य अतिथि के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ. राजीव कुमार ने बजट पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार के बजट को चुनौतियों के बीच विवेकपूर्ण बजट बताया। कृषि में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना, किसानों का समर्थन करना और कृषि उत्पादन में असंतुलन को दूर करना, दालों और खाद्य तेलों के लिए विदेशों पर निर्भरता कम करना और मध्यम आय वाले करदाताओं को कर में राहत देना और साथ ही मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं को दूर करना रहा है। मुख्य वक्ता टैली इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अभिनव अग्रवाल ने बताया केंद्रीय बजट 2025-26 में विकास को बढ़ाव...