रांची, जनवरी 30 -- फोटो कामकाजी महिलाओं के विचार महिलाओं कि स्वास्थ्य, सुरक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बजट में प्राथमिकता होनी चाहिए। इसमें मातृत्व स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता, और सस्ती बाल देखभाल के लिए भी फंड होने चाहिए। महिला उद्यमियों के लिए कर लाभ, समान वेतन नीति और लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ सख्त कदम भी शामिल होने चाहिए। श्रेया स्वराज बजट में झारखंड की महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए भी विशेष बजट आवंटित किया जाए। जिसमें एसएचजी और महिला-निर्मित उद्योगों को बढ़ावा मिलें । शिल्प, पर्यटन का भी समर्थन, और महिला केंद्रित कार्यक्रमों के लिए संसाधन भी शामिल हों। साथ ही, पीवीटीजी समुदायों के लिए मुफ्त सैनिटरी पैड और विकास संचार के लिए भी बजट तय किया जाए। गरिमा शेखर गृहिणी महिलाओं के विचार केन्द्र के इस बार के बजट में हम महिआलों को रसोई गैस...