गंगापार, नवम्बर 24 -- बजट का अभाव होने से जल जीवन मिशन योजना के तहत पकरी सेवार में गंगातट पर निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम काफी पिछड़ सकता है। सूत्रों की मानें तो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का पानी सप्लाई करने वाले इंटकवेल का काम पूरी तरह बजट के अभाव में रोक दिया गया है। इसका कार्य कराने वाला ठेकेदार अपने श्रमिकों व इंजीनियरों को लेकर महीनों से जा चुका है। अन्य कार्य भी धीमी गति से चल रहा है। लगभग नौ सौ करोड़ मेजा, कोंराव, मांडा व उरूवा के लगभग 453 गांवों को शुद्ध पेयजल की सप्लाई करने के उद्देश्य से पकरी सेवार गांव के बाबा कोटेश्वर नाथ धाम के पास वाटर ट्रींटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य को दक्षिण भारत की एक संस्था गजा करवा रही है। गजा कंपनी ने पाइप बिछाने से लेकर, अन्य कार्य अलग-अलग ठेकेदारों को दे रखा है। करोड़ों...