बागेश्वर, फरवरी 16 -- बागेश्वर, संवाददाता टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग संघर्ष समिति ने इस बार के केंद्रीय बजट में बागेश्वर रेल मार्ग के लिए बजट स्वीकृत नहीं करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। वक्ताओं ने कहा कि जब सर्वे का कार्य पूरा हो गया है तो बजट देने में सरकार को हीलाहवाली नहीं करनी चाहिए। जब तक बजट नहीं मिलेगा उनका आंदोलन जारी रहेगा। समिति से जुड़े लोग रविवार को तहसील परिसर में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह रेल के लिए 2004 से संघर्ष कर रहे हैं। यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। जब तक जिले में रेल नहीं आती तब तक यहां का विकास होना भी संभव नहीं है। केंद्र सरकार ने सर्वे कार्य पूरा कर दिया है, लेकिन बजट देने में कंजूसी कर रही है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि गत दिनों सर्वे के...