गाज़ियाबाद, अगस्त 30 -- गाजियाबाद। केंद्र और राज्य सरकार से ग्राम पंचायतों को गांवों के विकास के लिए बजट उपलब्ध कराया जाता है। इससे सुविधाओं का विकास करना होता है। 13 पंचायतों ने बजट का उपयोग नहीं किया। पंचायत विभाग उन्हें नोटिस जारी किए हैं। जिले की 142 ग्राम पंचायतों को केंद्र, राज्य सरकार से विकास के लिए पिछले और वर्तमान वित्तीय वर्ष में एक करोड़ 62 लाख 78 हजार रुपये मिले थे। इसमें से पंचायतों के पास नौ लाख 42 हजार रुपये का बजट बचा है। इसको देखते हुए विभाग ने 13 पंचायतों को बजट न खर्च करने को लेकर नोटिस जारी किए हैं। एडीपीआरओ विवेकानंद ने बताया कि नोटिस पंचायतों और इनके प्रभारियों के नाम भेजे गए हैं। यह बजट स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल आपूर्ति, सड़कों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाना, सफाई, सामुदायिक भवनों का निर्माण जैसे विकास कार्य के लिए म...