बगहा, फरवरी 5 -- बेतिया। राष्ट्रव्यापी आह्वान पर किसान मजदूर विरोधी तथा कारपोरेट पक्षी बजट के खिलाफ बेतिया में संयुक्त किसान मोर्चा एवं केन्द्रीय श्रम संगठनों ने राजड्योढी से रैली निकाली। कलेक्ट्रेट पहुंची रैली ने उसके बाद कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन करते हुए केन्द्रीय बजट का विरोध किया। साथ ही गांव में इस बजट का विरोध करने आ आह्वान किया गया। एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति, सीटू नेता शंकर राव, किसान नेता चांदसी यादव, राधामोहन यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...