मधुबनी, फरवरी 10 -- जयनगर। भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक जयनगर बस्ती पंचायत में रविवार को सम्पन्न हुई। अध्यक्षता रामजी यादव ने की।, सीपीएम के बिहार राज्य सचिव ललन चौधरी व सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी देवी के मौजूदगी में सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने प्रतिवेदन पेश किया। सदस्यता नवीकरण, ब्रांच, लोकल कमिटी को सक्रिय करने, आंदोलन सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। संबोधित करते हुए सीपीएम बिहार राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि आम बजट जनता, गरीब विरोधी बजट है, सीपीएम जनता के बीच जाकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन को खड़ा कर संघर्ष तेज करेगा जिसमें सभी वामपंथी दल साथ रहेंगे। इसमें विजय नाथ मिश्र,राजेश मिश्र ,शशि सलहैता राम नरेश यादव,सुनील मिश्र, दिलीप झा, शशिभूषण प्रसाद,सोनधारी यादव, राजेन्द्र यादव...