बलिया, नवम्बर 30 -- रतसर। गड़वार ब्लॉक के जनऊपुर का पंचायत भवन का निर्माण बजट के अभाव में अधर में लटका है। ऐसे में पंचायत का कार्य झोपड़ी में कम्प्यूटर आदि रखकर किया जा रहा है। इस सम्बंध में बीडीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बजट आने के बाद काम चालू हो जायेगा। उल्लेखनीय है कि जनऊपुर में पंचायत के पिछले कार्यकाल में पंचायत भवन बनाने का लक्ष्य और बजट आया था। लेकिन गांव के विपक्षीयों द्वारा जमीन में बार-बारअड़चन डालने से पंचायत भवन नहीं बन पाया। चुनाव के बाद नए प्रधान जितेन्द्र पासवान इन को भी पंचायत भवन के जमीन के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तो करी पांच माह पहले पंचायत भवन निर्माण शुरू हुआ तो अब बजट ही खत्म हो गया। पंचायत भवन के अभाव में ग्रामीणों को ग्राम सचिवालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...