फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भूपानी गांव की गोशाला का कार्य बजट के अभाव में लटक रहा है। इसमें बचे कार्य के लिए करीब ढाई करोड़ रुपये की और जरूरत है। इस वजह से लावारिस पशुओं को सड़कों से हटाने के काम में तेजी नहीं आ रही रही है। स्मार्ट सिटी में लावारिस पशु लोगों की आफत बने हुए हैं। इन पशुओं को रखने के लिए मौजूदा गोशालाओं में जगह नहीं बची है। इस वजह से लावारिस पशुओं के झुंड गोशालाओं के बजाय बाजार से लेकर रिहायशी इलाकों में टहल रहे हैं। कभी ये लोगों को चोट पहुंचा रहे हैं तो कभी वाहनों का रास्ता अवरुद्ध कर रहे हैं। यहां तक की लोगों के घरों में भी घुस रहे हैं। इस वजह से नगर निगम प्रशासन ने लावारिस पशओं के लिए गत वर्ष भूपानी गांव में गोशाला बनाने का काम शुरू किया था। इस गोशाला में करीब 1500 पशुओं के रखने की व्यवस्था होगी । यह...