चंदौली, दिसम्बर 29 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सैयदराजा में बजट के अभाव में मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगा है, जबकि इसको लगाने के लिए कई बार नगर के व्यापारियों,पुलिस अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है। नगर पंचायत सैयदराजा,पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रमुख बाजार है, सटे बिहार सहित आसपास के इलाक़ों से भारी संख्या में विभिन्न लोगों का आवागमन होता है। व्यापारियों तथा पुलिस के सहयोग के लिए कई माह पूर्व यहां के मुख्य स्थानों नगर त्रिमुहानी, स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड, भतीजा रोड, पुराना जीटी रोड, दुधारी तिराहा, जेठमलपुर मोड़, जमानिया तिराहा आदि स्थानों को चिन्हित किया गया था। लेकिन अभी तक यह योजना मूर्त रुप नहीं ले पायी है। अधिशासी अधिकारी इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए बजट की समस्या बता रहे हैं । जबकि चेयरमैन सत्ताधारी पार्टी से जुड़...