सहरसा, मार्च 8 -- सहरसा। बिहार सरकार बजट के खिलाफ राज्यव्यापी आह्वान पर माले कार्यकत्र्ताओं ने विरोध मार्च निकाला। संघर्षशील तबको की मांगों को अनसुना करने के खिलाफ जनविरोधी बजट के प्रतियों का दहन कर जमकर नारेबाजी किया। माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि बजट पूरी तरह जनविरोधी व जनता के आँखों में धूल झोंकने वाला दिशाहीन बजट है। माले नेता विक्की राम ने कहा कि इस बजट में भूमहीन परिवारों को जमीन देने व पक्का मकान देने से सम्बंधित कोई चर्चा नहीं किया गया। नेतृत्व कर रहे कुंदन यादव ने कहा कि बजट में युवाओं के लिए रोजगार, नौकरी, किसानों की आय दुगुनी, कल-कारखाने खोलने, पलायन रोकने, श्रमिक वर्ग के हालात को सुधारने सहित अपने हक-अधिकार के लिए संघर्षरत तबकों को सरकार द्वारा पेश में खासकर मानदेय में वृद्धि व सेवा नियमितीकरण, सरकारी कर्मी आदि के लिए पेश ...