प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- प्रयागराज। माघ मेला शुरू होने में अब 22 दिन का समय शेष है और विभागों के काम की गति अब तक बहुत तेज नहीं दिख रही है। अफसर शासन स्तर पर भी बजट की कमी की बात कह रहे हैं, जिस पर शासन ने बजट का रोना छोड़कर विभागों को हिदायत दी है कि प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सबसे पहले अपना काम करें। विभाग के अपने पास बजट है, उससे मेले का काम कराएं क्योंकि माघ मेला प्राथमिकता का कार्य है। 31 दिसंबर और एक जनवरी तक सभी श्रद्धालु पहुंच जाएंगे। उन्हें समस्या नहीं होनी चाहिए। माघ मेले के काम को लेकर इस बार मेला प्राधिकरण ने एक अरब 21 करोड़ 90 लाख 16 हजार 738 रुपये के बजट की मांग रखी थी। जिसमें से शासन ने 42 करोड़ रुपये की राशि पूर्व में ही जारी कर दी है। शेष राशि हर मेले में धीमे-धीमे चरणबद्ध तरीके से जारी होती है, लेकिन अफसर राशि न मिलने से प...