लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- लखीमपुर। परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत होने पर सरकार परिवार को 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है। यह आर्थिक सहायता राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से दी जाती है। आवेदन के बाद 2606 परिवार योजना का लाभ पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। आंकड़ों को अगर देखा जाए तो राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में वर्ष 2024-25 में 5395 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से 2789 लोगों को मार्च तक लाभ दिया जा चुका है। लेकिन 2606 आवेदकों को अब तक इस योजना के लाभ का इंतजार है। समाज कल्याण विभाग से चलाई जा रही राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में गरीब परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत होने के बाद ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। जांच व सत्यापन के बाद पात्र मिलने पर परिवार को तीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। जिला समाज कल्याण अ​धिकारी तेजस्वी मिश्रा का ...