गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम की जोन-2 प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को बजघेड़ा गांव में अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस अभियान के दौरान सरकारी जमीन पर किए गए कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा, बजघेड़ा फ्लाईओवर के पास बन रहे एक अवैध व्यावसायिक निर्माण को भी तोड़ दिया गया। यह कार्रवाई जोन-2 के एसडीओ यतेन्द्र तंवर और जूनियर इंजीनियर प्रदीप वर्मा की देखरेख में पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। इस कार्रवाई का उद्देश्य सरकारी जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराना और शहर में अनियोजित निर्माण पर रोक लगाना है। नगर निगम का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा। एसडीओ यतेंद्र तंवर ने स्पष्ट किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सार्वजनि...