लखीमपुरखीरी, मई 29 -- गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी में एक छुट्टा जानवर पर किसी ने तेजाब डाल दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया है। राष्ट्रीय हिंदूशेर सेना के पदाधिकारियों ने इलाज कराने के लिए उसे गोशाला भेजवाया है। बुधवार को किसी ने एक बछड़े को मारा पीटा फिर उस पर तेजाब डाल दिया। तेजाब से बछड़े की हालत गंभीर हो गई। जिसकी सूचना राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना के जिला प्रमुख अनूप गुप्ता को मिली तो वह अपने तमाम साथियों के साथ मौके पर गए और बछड़े को पकड़ कर इलाज के लिए गौशाला भिजवाया। उनका कहना है कि नगर पालिका परिसर और ब्लॉक के अधिकारी छूटा जानवरों की तरफ कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस मौके पर सीटेस तिवारी, अनूप गुप्ता, आयुष वर्मा, आशीष शर्मा, नीरज तिवारी, राजू शर्मा, राम कुमार सहित कई लोगों ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...