बलिया, मई 12 -- रेवती। स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानंद के डेरा निवासी आरती देवी ने रविवार थाने में तहरीर देकर अपने गाय की बछिया का आंख जख्मी कराने का आरोप लगाई है। आरती ने बताया कि शनिवार की शाम घर के बगल में बछिया घास चर रही थी। इसी बीच पड़ोसी ने डंडे से बछिया के सिर पर वार कर दिया, जिसके कारण उसकी एक आंख जख्मी हो गई है। रात में ही 112 पुलिस में मौके पर पहुंच कर जांच किया। एसओ रेवती प्रशान्त चौधरी ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...