बेगुसराय, सितम्बर 22 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिम चौदहमुंहा पुल के समीप सोमवार को ट्रेन से गिरकर एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने उसे अचेतावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर किया गया है। उक्त किशोरी की पहचान दरभंगा जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुमुद्दीन टोला निवासी मोहम्मद फारूक की करीब 13 वर्षीया पुत्री रजिया खातून के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि उक्त किशोरी अपनी मां व भाई-बहन के साथ केरलापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन से दरभंगा जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...