बेगुसराय, अप्रैल 30 -- बछवाड़ा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर इन दिनों यात्रियों के समक्ष पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है। स्टेशन परिसर व विभिन्न प्लेटफार्म पर गड़े चापाकलों के हलक सूखे पड़े हैं। यात्रियों को पानी की तलाश में यहां एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक भटकने की नौबत बनी हुई है। दैनिक रेल यात्रियों ने बताया कि इस स्टेशन का रिमॉडलिंग होने के बावजूद अब तक शीतल पेय जलापूर्ति की पुख्ता व्यवस्था नहीं की जा सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...