बेगुसराय, नवम्बर 6 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र के सभी 351 मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक कुल 69.67% मत डाले गए। बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से ही मतदान का ग्राफ चढ़ने लगा। यहां सुबह 9:00 बजे तक 14.98% मत डाले गए थे। मतदान प्रतिशत में हरेक दो घंटे पर करीब 15% वृद्धि होती रही। 11 बजे 31%, व दोपहर 1 बजे 46.68% वोट डाले गए। अपराह्न 3:00 बजे यहां डाले गए मतों का ग्राफ 60.98% पर पहुंच गया। अपराह्न 3:00 बजे के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ थमने लगी। शाम 5:00 बजे तक मतदान प्रतिशत का ग्राफ 69.67% पर पहुंच गया। बछवाड़ा विधानसभा सीट पर विगत दो चुनावों के मतदान प्रतिशत पर गौर करें तो वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां 59.4% तथा 2020 के विधानसभा चुनाव में 61 प्रतिशत वोट डाले गए थे। पिछले चुनाव की तुलना में इस सीट ...