बेगुसराय, नवम्बर 7 -- बछवाड़ा। रानी-2 पंचायत के मतदान केंद्र संख्या-161 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेगमसराय में सर्वाधिक 84% वोट डाले गए हैं। इस मतदान केंद्र पर कुल 1145 मतदाताओं में से 962 मतदाताओं ने अपने मताधिकार के प्रयोग किए हैं। इधर, रानी-1 पंचायत के मतदान केंद्र संख्या- 152 मध्य विद्यालय नारेपुर स्थित मतदान केंद्र पर कुल 82.23% वोट डाले गए हैं। इस मतदान केंद्र पर कुल 653 मतदाताओं में से 537 मतदाताओं ने अपने मताधिकार के प्रयोग किए। इन मतदान केंद्रों पर शाम 5:00 बजे के पूर्व कतार में लगे मतदाताओं के वोट 5.45 बजे तक डलवाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...