रायबरेली, अप्रैल 27 -- उपकेंद्र बछरावां और बिशुनपुर के बिजली सप्लाई को संचालित करने वाले संविदा कर्मियों को मैसेज वर्ल्ड क्लास सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन द्वारा वेतन न मिलने एवं बड़ी संख्या में छंटनी करने से नाराज संविदा कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह लोग सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे। इसी तरह हरचंदपुर में संविदा कर्मियों ने बिजली उपकेन्द्र पर धरना प्रदर्शन करके कार्य का बहिष्कार किया। अवर अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...