संवाददाता, फरवरी 2 -- यूपी के मुरादाबाद में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने ही डेढ़ साल के बेटे का सौदा कर दिया। सौदा 50 हजार रुपयों में हुआ था लेकिन बच्‍चा लेने के बाद खरीदने वाले ने मां को 15 हजार रुपए ही दिए। इससे नाराज होकर महिला पुलिस के पास पहुंच गई। उसने पुलिस को बच्‍चे के अपहरण की झूठी कहानी सुनाई लेकिन चेहरे के हाव भाव से पुलिस को लगा कि जिसका बच्‍चा गायब हो गया हो वो ऐसे कैसे रह सकता है। महिला तीन दिन तक पुलिस को गुमराह करती रही। उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। लिहाजा पुलिस को उस पर शक हो गया। पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच की तो हैरान कर देने वाला इस कलयुगी मां का सच सामने आ गया। इसके बाद पुलिस ने बच्‍चे को बरामद कर लिया। महिला समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की शुरुआत 29 ज...