सोनभद्र, जुलाई 18 -- अनपरा,संवाददाता। प्रदेश सरकार की कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों के समायोजन प्रक्रिया का विरोध जोर शोर से शुरू हो गया है। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने इसके विरोध में शुक्रवार को एक ज्ञापन थानाध्यक्ष अनपरा एसपी वर्मा को सौंपा। विरोध प्रदर्शन में शामिल मानमती देवी सुनीता देवी, कुसुम देवी मीना देवी, रेखा देवी, फूलकली देवी, मुन्नी देवी, ऊर्मिला देवी, पूजा देवी, रंजीता, बासमती, सरस्वती, पूष्पा,राजकुमारी,इन्द कुमारी,ददनी देवी,कुषुमी,नोहरी, सीता देवी,कलिन्दा देवी इत्यादि का कहना था कि इस कदम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बच्चे शिक्षा से वंचित रह जायेंगे। सभा की अध्यक्षता कलावती देवी जिला अध्यक्ष तथा संचालन जिला मंत्री नीलम देवी ने किया। इस मौके पर सीपीआई एम के विसम्भर सिंह तथा नौजवान सभा के जिला मंत्री शिवकुमार उ...