मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के हरिसभा चौक के पास शुक्रवार की शाम बच्चों से भरी एक स्कूली बस का एक चक्का नाले में धंस गया। वहां पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बस में फंसे बच्चों को आनन-फानन में बाहर निकाला। बाद में बस को भी निकलवाया गया। संयोग से एक बड़ा हादसा टल गया। बताया गया कि घटना से पूर्व देवी मंदिर की ओर से आकर आगे की ओर जा रही थी। इसी बीच बस का अगला चक्का नाले में पड़ गया। इससे बाद बस अनियंत्रित हो गई। लोगों को लगा बस पलट जाएगा, लेकिन वह तो गनीमत रही कि बस से बच्चों को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों की मानें तो इस घटना में एक दो बच्चों को हल्की चोट आई है। बस में बैठे सभी बच्चे बाल-बाल बच गए। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही बस वहां से बच्चों को लेकर निकल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...