हापुड़, अप्रैल 19 -- रात को वह पत्नी के पास सोने के लिए लेटा ही था, दोनों के बीच विवाद हुआ और पत्नी हर बार की तरह बोली कि सुबह मायके चली जाएगी। अपने बच्चों को साथ लेकर जाएगी। बच्चों के बिना कैसे जीने की बात की टेंशन ने पति को कातिल ही बना दिया। बस साहब मैने सोचा कि कैसे रहूंगा बिना बच्चों के, सोती हुई पत्नी का गला घौंट दिया। जिसके बाद सुबह 4 बजे उसने पुलिस को खुद फोन करके सूचना दी। हैलो पुलिस मैने अपनी पत्नी को मार डाला है... डायल 112 पर शुक्रवार की सुबह को करीब चार बजे रफीकनगर निवासी राशिद ने सूचना पुलिस को दी। यह सुनकर पुलिस कर्मी भी कुछ देर के लिए हैरान हो गया। आनन फानन में उसने पुलिस अधिकारियों को फोन कॉल के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मोहल्ला रफीकनगर में पहुंची और आनन फानन में नाजरीन को अस्पताल भेजा गया, लेकिन चिकित...