श्रावस्ती, मई 3 -- गिरंटबाजार। हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के निवासी शमशुन निशा की शादी नेपाल राष्ट्र के नरायनपुर जिला बांके में हुई थी। जिसके दो बच्चे भी है। पति व ससुर ने महिला व दोनों बच्चों को घर से निकाल दिया है। महिला ने गिरंट थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगई है। महिला का आरोप है कि उसके मायके में उसके नाम से कुछ जमीन थी। जिसे ससुराल के लोगों ने बैनामा करा लिया। अब जमीन हड़पने के लिए उसे घर से निकाल दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...