बहराइच, सितम्बर 2 -- बहराइच। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में सोमवार को प्राथमिक विद्यालय कंजीबाग में आयोजित हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा प्रकाश सिंह ने बच्चों के साथ ज़मीन पर बैठकर मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया। बच्चों ने स्वागत गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उपजिलाधिकारी ने बच्चों व शिक्षकों को पांच संकल्पों की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मिहींपुरवा के अध्यक्ष सगीर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष आसिफ खान, कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष गजेंद्र कुमार भारती व हरिओम वर्मा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...