गोंडा, जनवरी 15 -- नवाबगंज, संवाददाता। क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने दिन की शुरूवात मंदिरों में दर्शन के साथ की। इस दौरान क्षेत्र में तमाम स्थानों पर खिचड़ी के भंडारे का आयोजन भी किया गया। दोपहर से ही युवा और बच्चों ने जमकर पतंगबाजी की। क्षेत्र के महेशपुर गांव में स्थित राम जानकी मंदिर पर खिचड़ी सहभोज और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव ने 700 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये। इस दौरान भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दिवाकर यादव, राकेश यादव, केदारनाथ यादव, रवि श्रीवास्तव, बाबी सिंह चौहान सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। कटरा कुटी पर खिचड़ी सहभोज के साथ सम्मान समारोह का आयोजन : क्षेत...