मधेपुरा, जून 19 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। 0 से 5 साल के बच्चों, किशोर-किशोरियों व गर्भवती महिलाओं के लिए 38 केंद्रों पर बुधवार को साप्ताहिक टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया। बीएचएम बृजेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के 38 आंगनबाड़ी केंद्र व एचएससी पर बीसीजी ,बीओपीबी, रोटा वायरस वैक्सीन, पेंटा वाइलेंट, खसरा रुबेला, पीसीबी , डीपीटी, टीडी आदि बीमारी से बचाव का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए साफ सफाई पर ध्यान देने, मौसम के अनुकूल ताजा भोजन करने, स्वच्छ पानी का सेवन करने, समय पर सभी टीके लगाने आदि की जानकारी दी गयी। इस दौरान एएनएम रजनी कुमारी, अष्टमी दास, अंजु कुमारी , मीना कुमारी, रुपम कुमारी, अंजनी, प्रियंका, गुंजन, निर्जला, रिया कुमारी, रश्मि कुमारी, नीतू, रिंजू, कुमारी रंजना, अर्चना कुमारी, खुशबू कुम...