साहिबगंज, मई 13 -- मंगलहाट। राजमहल प्रखंड के उत्क्रमित 2 उच्च विद्यालय मंगलहाट में सरकार की ओर से प्राप्त स्कूली छात्र-छात्राओं को बैग, किट्स रबर, रूल-पेंसिल, कलम व कटर आदि का वितरण आज मंगलवार को विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय दास ने किया। सहायक शिक्षक सूरज मरांडी ने बताया कि कक्षा दूसरा से कक्षा आठवां तक के 529 छात्र-छात्राओं को किट्स दिया गया। बाकी बचे विद्यार्थियों को बुधवार को वितरण किया जाएगा। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक देवकांत कुमार, पूर्व अध्यक्ष विकाश यादव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...