अंबेडकर नगर, जून 21 -- अम्बेडकरनगर। प्रमुख सामाजिक संस्था परम फाउंडेशन द्वारा संचालित परम पाठशाला में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बच्चों को पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया। संस्था अध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय ने बताया कि पाठशाला में गरीब बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा दी जा रही है। उन्हें समय समय पर विभिन्न सामग्रियों का वितरण भी किया जाता है। अब ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर बच्चों को किताब, कॉपी, पेंसिल समेत अन्य सामग्री सौंपी गई। यह उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा सामग्रियों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रह जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...